Menu
blogid : 11232 postid : 7

मानव जीवन

umeshshuklaairo
umeshshuklaairo
  • 231 Posts
  • 54 Comments

जीवन का हर्षित पल यूँ ही
फेंक दिया है मानव ने
मानवता का क्रंदन भी अब
पड़ा हुआ है क्रंदन में
श्वास -प्रश्वास की प्रक्रिया में
उलझे हुए स्पंदित ह्रदय ने
जीवन की लय को मोड़ा है
विकृत हो रहे जीवन की
छवि जब देखूं जीवन में
आहत हो तब हाथ ह्रदय पर
आ जाता है क्षण भर में
क्या देखूं और क्यूँ देखूं
इस विद्रूप समाज के दर्पण में
मेरा ही आभासीपन
अट्टहास करता प्रतिबिम्बन में
आदम्बर्ता छिपी रही नहीं
यत्न करूँ मैं कितने ही

उमेश शुक्ला
अखिल भारतीय अधिकार संगठन
Like · · Share

    Post a comment

    Leave a Reply