Menu
blogid : 11232 postid : 40

सड़ा-गला चाट भण्डार

umeshshuklaairo
umeshshuklaairo
  • 231 Posts
  • 54 Comments

जब मै पहुंचा शहर चौराहे पे
देखी एक अजब सी सेल
भाग रहे सब इधर उधर
मची हुयी थी रेलम पेल
निकट गया तब ज्ञान हो गया
असली भारत का एहसास हो गया
था चौराहे पे चाट कोर्नर
मादाएं सब लगी हुयी थीं
खेल रही थीं स्वाद का खेल
पुरुषों ने भी संयम तोडा
लगे खेलने वो भी खेल
अब देखो संसद जैसे चाट का तेल
एक हाथ से माथा पोंछे
जब आ जाये चिंता का स्वेद
हाथ डुबाये जब वह पानी में
शुरू हो जाये सारा खेल
नहीं फ़िक्र चिंता नहि कोई
स्वाद बड़ा या स्वस्थ्य जो पूछे
सबकी भौंहें बने गुलेल
हट जाओ जी तुम क्या जानो
ये खाकर कोई मरता है
स्वाद देश यही है भैया
जिसमे मिले पसीने का तेल
संसद भी कुछ ऐसी ही लागे
जहा चले है स्वाद का खेल
देश बन रहा ‘सड़ा गला चाट कोर्नर’
पीएम् बांटे ऐसे बताशे
गरीब जनता का प्रतिरोधी तंत्र
इतना तो मजबूत हो चुका
अब चाहे कुछ भी परोस दो
नही चढ़ेगा उसका फेन
संसद भी यह जान चुकी है
वो भी दुकान चला रही है
धंधा अपना बंद क्यूँ करे
जब मिल पूरा हिंदुस्तान
चटखारे ले ले कर खाए
सड़े अनाज की बदबू वाले
वही बताशा चाहे मुझको
गर तुमको भी इच्छा हो
आ जाना तुम किसी कोने में
मिल जायेगा हर सुलभ स्थान पर
चलता हुआ यही ये ही खेल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply