Menu
blogid : 11232 postid : 68

वक़्त के मोड़ पर

umeshshuklaairo
umeshshuklaairo
  • 231 Posts
  • 54 Comments

रहनुमा थे जो मेरी पलकों के भी
सर कलम का फरमान सुनाया
उसने ही
शिकवा नहीं की ‘वो’ भूल गयी
हमको
गिला तो है की दिल से
न निकाल पाए हम उसको
आई वो जबसे मेहमां बन के
इस दिल के आशियाँ में
किसी और को शिरकत
का मौका न दिया हमने
खेला जी भर के मेरे
अरमां संग
चाक जिगर करके
रख दिया उसने
आज जाती है
बड़ा एहसां करके
जीने का वायदा
जो लिया उसने
जीने की घड़ी तो
ख़त्म हुयी
सुपुर्द-ए-खाक को
ये लाश अपनी
सम्हाली है हमने

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply