Menu
blogid : 11232 postid : 590429

हम उस देश के वासी हैं

umeshshuklaairo
umeshshuklaairo
  • 231 Posts
  • 54 Comments

हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में रिश्वत चलती है
जहा दिल में छुरी सी बसती है
और काम रुपये से होता है
चाहे रोये ज़माना सर पीटे
पर काम उसी का होता है
जो रिश्वत भेंट चढ़ाता है
जेबों में रिश्वत ले जाकर
जाने किसको देते हैं
हम उस देश के वासी हैं
जहा जम कर रिश्वत चलती है
नेताओं की मौज का क्या कहना
दिन रात हवा में उड़ते हैं
जनता के पैसे खा खा कर
डकार लिया नहीं करते हैं
इनको तो शरम भी नहीं आती
जाने किस मिटटी से बनते हैं
कभी चारा खाते ये देखो
कभी कफ़न बेचते दिखते हैं
माँ और बहनों के सौदे ये
खुल कर देखो करते हैं
हम उस देश के वासी हैं
जहाँ ऐसे नेता रहते हैं
बेचारा नागरिक पिसता है
नेता की खोटी सुनता है
रिश्वत भी देता रहता है
सुकून कहीं नहीं मिलता है
नेताओं की रोटी रिश्वत की
थाली में सजाई जाती है
और मासूम सा मैं देखो
आदर्शो की दुहाई देता हूँ
हम उस देश के वासी हैं
जहाँ ऐसा ही होता रहता है
कभी बही थी गंगा यहाँ पर
आज तो नाला बहता है
उसकी सफाई का पैसा
मिलजुल कर खाया जाता है
फिर भी यही मैं कहता हूँ
हम उस देश के वासी है
जिस देश में गंगा बहती है
जिस देश में में गंगा बहती है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply