Menu
blogid : 11232 postid : 635376

मोदी की पटना रैली

umeshshuklaairo
umeshshuklaairo
  • 231 Posts
  • 54 Comments

मोदी जी की पटना रैली के समय रैली स्थल के आस पास तथा पटना शहर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के पीछे कहने को तो इंडियन मुजाहिदीन का हाथ बताया जा रहा है। मेरा मन कुछ अलग ही तरह से सोचने पर मजबूर है। आप सभी को स्मृत होगा की माननीय राष्ट्रपति महोदय का भी एक कार्यक्रम उसी दिन लगा था जो किन्ही कारणों वश परिवर्तित करना पड़ा था जिसकी सूचना राष्ट्रपति कार्यालय ने राज्य सरकार को दे दी थी , मोदी की रैली की सूचना भी राज्य सरकार को कई महीनो पहले से थी। पूरा ख़ुफ़िया तंत्र इस रैली के आयोजन पर नज़र रखे हुए था फिर भी बम धमाके हो गए , इसको राज्य सरकार की विफलता कहूँ या फिर एक सुनियोजित षड्यंत्र इस रैली को असफल बनाने के लिए। माजरा कुछ भी हो यह तो सिद्ध हो ही गया की बिहार सरकार ख़ुफ़िया तंत्र की विफलता की ढाल बना कर खुद को तो बचा लेगी किन्तु जनता के बीच जो सन्देश उनकी और केंद्र की गठजोड़ का गया है उसको कैसे झूठा बनायेगें। गौरतलब है की सभी विस्फोट इंडियन मुजाहिदीन की ही तर्ज पर कम तीव्रता वाले विस्फोटकों से किये गए थे जो सरकार पर बाद में पड़ने वाले किसी भी बोझ को बचा ले गए। साँप भी मर जाये और लाठी भी ना टूटे तो पुरानी कहावत है। आज सिद्ध होते भी देख ली। क्या बझार सरकार या माननीय नितीश कुमार जी इस प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं की एक संभावित प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ क्यूँ कर किया गया ? क्यूंकि खेद व्यक्त करना तो आज उतना ही आसान हो गया है जितना गाली देना फिर भी नैतिकता क्या कहती है ? आज कोई कहे ना कहे किन्तु मैं यह कहने पर विवश हूँ की आज दिनांक २७ अक्टूबर २०१३ को पटना में हुए बम के धमाकों के तार राज्य और केंद्र सरकार से जुड़े हुए अवश्य हैं। ……आप का क्या कहना है ? प्रतिक्रिया के लिए आप सभी लोग स्वतंत्र हैं। …..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply